ज़ोन 8 का मामला ठंडे बस्ते में..!

विशेष संवाददाता

लखनऊ ज़ोन 3 में सीवर में नाबालिक के गिरने से हुई थी मौत

इस प्रकरण में जिम्मेदारों पर fir के साथ विभागीय कार्यवाई की चल रही संस्तुति

19 अप्रैल को आशियाना के रजनी खंड में हुआ था हादसा

शिवांश अग्रवाल की पानी की टंकी पर रील बनाते समय टँकी में गिरकर हुई थी मौत

पानी की टंकी पर नही लगा था ढक्कन

लगा होता ढक्कन तो शायद शिवांश की बच सकती थी जान

आखिर जलकल के पास सैकड़ो की संख्या में कागजी गार्ड

यदि कागजी  गार्ड पानी की टँकी पर होता तैनात

युवक को पानी की टंकी पर चढ़ने से पहले ही रोक देता

जिससे पाकी की टंकी में युवक शायद गिरकर न डूबता

एक ओर ज़ोन3 में जिम्मेदारों पर त्वरित हो रहा एक्शन

इसके विपरीत अधिशाषी अभियंता ज़ोन8 सचिन यादव पर क्यो मेहरबानी

जलकल व नगर निगम को ज़ोन 8 में लापरवाही वाले अधिकारियों पर आज तक क्यो नही हुई कोई कार्यवाई

ज़ोन8 में वित्तीय वर्ष23,24 में पास हुई करोड़ो की फाइलें

विभाग से पैसा पास करवा कर कहाँ हो रहा इस्तेमाल?

ज़ोन8 में हुई शिवांश अग्रवाल की मौत मामले में कब होगी fir?


सीवर में गिरने से बच्चे के मौत के मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः लिया है संज्ञान


कोर्ट में जिम्मेदारों से पूछा इस तरह के कितने हादसे कितनी जाने गई


उसके बावजूद ज़ोन 8 का मामला ठंडे बस्ते में

टिप्पणियाँ