सीधी संसदीय क्षेत्र 11 से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल भाजपा प्रत्याशी राजेश मिश्रा पर भारी
सिंगरौली। सीधी लोकसभा क्षेत्र 11 से कांग्रेस पार्टी ने कमलेश्वर पटेल जो मध्य प्रदेश शासन पूर्व में मंत्री रहे हैं उनको प्रत्याशी बनाया है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है आपको बता दें राष्ट्र की बात टीम ने सीधी संसदीय क्षेत्र 11 के विधानसभा सिहावल, चुरहट, सीधी में लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं की राय को जाना व समझा जिसमें ज्यादातर मतदाताओं की राय कांग्रेस के पक्ष में प्राप्त हुआ है वही जब मतदाताओं से सवाल किया गया कि भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है तो क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर आरोप प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया।
जनता व उस क्षेत्र की स्थानीय मतदाताओं ने कहा कि राजेश मिश्रा डॉक्टर जरूर हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन राजेश मिश्रा में ऐसे एक भी गुण नहीं है।
आज भारतीय जनता पार्टी ने सीधी सीट से राजेश मिश्रा को टिकट देकर गलत किया है।
इस चुनाव में इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा भाजपा प्रत्याशी समाजसेवी होने का ढोंग करते हैं समाजसेवी के गुण उनके अंदर बिल्कुल भी नहीं है।
सीधी लोकसभा सीट पर डेढ़ दशक से भाजपा का कब्जा 2009 में भारतीय जनता पार्टी ने गोविंद मिश्रा को टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल किया था 2014 से दो बार लगातार इस सीट पर रीति पाठक सांसद चुनी गई हैं।
इस बार सीधी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं क्षेत्र की जनता ने लगातार तीन बार भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को प्रचंड समर्थन दिया लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ डिढौरा पीटा गया इस क्षेत्र से तीन बार सांसद होने के बावजूद भी सीधी सिंगरौली सड़क एन एच 39 का निर्माण नहीं हो सका जिससे इस बार खासा नाराजगी भाजपा के प्रति जनता जाहिर कर रही है एन एच 39 की तीन बार उद्घाटन हुई और सड़क आज तक पूर्ण नहीं हो सका और सड़क की जो राशि थी नेताओं में बंदर बाट हुई इसका जीता जगता प्रमाण यह है की जो सड़क निर्माण की राशि थी डकार ली गई है और सड़क खंडहर में तब्दील है।
सिंगरौली औद्योगिक व ऊर्जाधानी के नाम से प्रसिद्ध है सिंगरौली में तमाम कंपनियां स्थापित है उनमें भाजपा के सांसद युवाओं को रोजगार देने में सफल नही रहे जिससे युवा बिल्कुल परेशान बेरोजगार घूम रहा है जो स्थानीय कंपनियों है भाजपा के एजेंटों के माध्यम से लाखों रुपए लेकर लोगों को रोजगार दिलाया जाता है स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है।
भाजपा के सांसदों का विकास आपको बता दूं सिंगरौली की जो डिस्टिक माइनिंग फंड है सांसद बनने के बाद सिंगरौली में जो डीएमएफ फंड की राशि खर्च होनी थी उसे प्रदेश के तमाम जिलों में मनमानी तरीके से सांसदों ने खर्च किया जिससे सिंगरौली का विकास नहीं हो सका अब भाजपा इन्हीं सवालों से बचती नजर आ रही है कि कहीं चुनाव प्रचार के दौरान इन मुद्दे पर जनता हमसे सवाल न खड़ा करें।
विधानसभा में अपने ही किए गए वादे पर मुकर गई भाजपा आपको बता दें जिस तरह से विधानसभा के ठीक चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था यदि हम पुनः सत्ता में वापसी करते हैं तो पूरे मध्य प्रदेश में 450 रुपए में सिलेंडर देने का काम करूंगा लाडली बहनां की जो राशि है 3 हजार रुपए तक करूंगा।
किसानों को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए भाजपा के ने कहा 2700 रुपए में गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदूंगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा की तरह सिर्फ झूठा वादा किया और आज अपने ही किए हुए वादे को पूर्ण नहीं कर पा रही है जिससे सीधी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं में सरकार व भाजपा के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें