मौर्य सामराज्य की गौरव गाथा लिखने का कार्य सम्राट अशोक मौर्य की देन - डॉ0 के0के0 मौर्य

ध्यान साधना के साथ धूम धाम से मनाई गई सम्राट अशोक  मौर्य जी जयंती

बलराम मौर्य

महबूबगंज , अयोध्या l सम्राट अशोक मौर्य  पूरे भारत के उन महान राजाओं में थे जिन्होंने बौद्ध धर्म के लिए अपना राज पाठ छोड़कर मानवता का संदेश दिया और बौद्ध धर्म के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया l उक्त बाते ग्राम पंचायत समदा में डॉ के0के0 मौर्य ने सम्राट अशोक मौर्य महान की जयन्ती के शुभ अवसर पर कहा l श्री मौर्य ने कहा कि मौर्य सामराज्य की गौरव गाथा लिखने का कार्य सम्राट अशोक मौर्य की देन है l सम्राट अशोक मौर्य की जयंती के अवसर पर सर्व प्रथम ध्यान साधना के कार्यक्रम के साथ शुरुआत की गयी l तत्पश्चात महामानव गौतम बुद्ध जी के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया साथ ही सम्राट अशोक मौर्य और बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को भी पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई l डॉ कृष्ण कुमार मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह पूरा माह हमारे महापुरूषों के जन्मदिन का महिना है l संबोधित करने में मुख्य अतिथि किशन मौर्य ने कहा कि हमारे महा पुरुषों ने शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया और समाज को जागरूक किया l श्री मौर्य ने डॉ के के मौर्य को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि डॉ साहब का यह जयंती मनाने का प्रयास समाज के महा पुरुषों  के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा और समाज में एक नया संदेश जायेगा l गुरु जी राम अवतार मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से सम्राट अशोक मौर्य ने बौद्ध धर्म का प्रचार करने के लिए अपने पुत्र और पुत्री को बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए श्री लंका भेजा था l  जिस प्रकार बौद्ध धर्म में किसी भेद भाव, जात  - पात नही मानता l  हमारे सम्राट अशोक मौर्य महान ने बुद्ध जी के विचारों को जन जन तक पहुॅचाया l इस अवसर पर  विनीत चंद्र मौर्य, दीप चंद्र मौर्य, अखिलेश कुमार मौर्य सहित कई लोगों ने सम्राट अशोक मौर्य महान के बारे अपने अपने विचार व्यक्त किये l इस अवसर पर अखिलेश कुमार मौर्य, बलराम मौर्य, शिवकुमार मौर्य, हरिओम मौर्य, कृपा शंकर मौर्य, कृष्ण कुमार मौर्य, राम अवतार मौर्य गुरुजी, अजीत मौर्य, भूपेंद्र कुमार मौर्य, जय प्रकाश शर्मा, संतोष कुमार मौर्य, सुनील कुमार मौर्य, राम अवतार मौर्य, दीप चंद्र मौर्य, अभिषेक पटेल , दीपक कनौजिया , रजनीश मौर्य , अमित मौर्य , संदीप मौर्य , किशन मौर्य , विनीत चंद्र मौर्य , कृष्ण चंद्र मौर्य , करम चंद्र मौर्य , एस0पी0 यादव, संतोष कुमार मौर्य सहित दर्जनों लोग जयंती समारोह में मौजूद रहे l कार्य क्रम का संचालन डॉ0 के0के0 मौर्य जी ने किया और अंत में आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया l

टिप्पणियाँ