घटिया खाना परोसने पर मोती महल रेस्टोरेंट पर FIR
लखनऊ. मोती महल रेस्टोरेंट का खाना खाने से बिगड़ी युवक की तबियत. उल्टी, पेट दर्द के साथ चक्कर आने के बाद बलरामपुर अस्पताल मे भर्ती. सोमवार दोपहर हज़रतगंज के मोती महल रेस्टोरेंट से छोला-भटूरा और लस्सी खरीदी थी.
जिला एवं सत्र न्यायालय मे वकालत करने वाले अधिवक्ता रवि कनौजिया की हालत बिगड़ी. खाने मे केमिकल पदार्थ मिलाकर और जहरीला खाद्य पदार्थ बेचने का मोती महल रेस्टोरेंट पर लगाया आरोप.
रवि कनौजिया ने मोती महल रेस्टोरेंट के काउंटर पर खड़े होकर खाद्य पदार्थ बेचने वाले लोगो पर दर्ज कराई FIR.
हज़रतगंज के मोती महल रेस्टोरेंट के लखन, जिम्मी और कुक्की पर FIR दर्ज. वज़ीरगंज कोतवाली मे IPC की धारा 328 के तहत FIR दर्ज.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें