शान्ती पूर्वक मनाये होली-कैलाशनाथ सिंह
चंदौली चहनियां क्षेत्र डॉ सरिता पब्लिक स्कूल पर सरिता जन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में बलुआ थाना के प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा के संरक्षण में हल्का प्रभारी कैलाशनाथ सिंह व डॉ सरिता मौर्य समाजसेविका के द्वारा होली के त्योहार पर बंसफोर बस्ती के बच्चों में रंग-गुलाल, पिचकारी,बैलून,मिठाई,फुलझड़ी अन्य सामग्री वितरित की गयी व खुशियां मनायी गयी। इस दौरान एस आई कैलाशनाथ सिंह द्वारा शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए लोगों को सरल भाषा में समझाया गया व बताया गया। वही डॉ सरिता मौर्य ने कहा कि, यह त्यौहार हर्षोल्लास से मनाये व एक-दूसरे को गले मिलकर त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाये एवं चंदौली पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन कीजिये। डॉ सरिता मौर्य के द्वारा विगत आठ वर्षों से होली,दीपावली अन्य शुभ अवसरों पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।इस दौरान मनीष मौर्य,मनोज मौर्य,विरंजय मौर्य,सुरेश यादव,अविनाश सिंह प्रशांत कुमार,त्रिभुवन मौर्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें