यह नई पीढ़ी के बच्चे पूछेंगे?


अनुपम मौर्य

जरूर पूछेंगे

जज्बातों भरे सवालात

कि क्या कसूर था

जो छीन लिया गया मुझ से प्रेम करने का  हक-अधिकार 

फिर होंगे कुछ शंका के घेरे में 

अपनों के भी किरदार

के पूछेंगे क्या थी तुम्हारी लोलुपता 

जो मुझसे मेरी कलम छीनी गई 

मेरे झोले की वो सारी किताबे जलाई गईं 

जो मुझे सिखाती थी जिन्दा रहना सिर्फ प्रेम करना

यह नई पीढ़ी के बच्चे पूछेंगे 

जरूर पूछेंगे 

के' ऐसा क्या हुआ

के ऐसा क्या मिल गया तुमको

ऐसा क्या हुआ सौदा

के नई पीढ़ी के बच्चों को गुमनामी के अंधेरे में धकियाना पड़ा

जो प्रेम के नाम एक नया इतिहास लिखने वाले थे 

उन्हे मारा गया

देखना वह अपनी राख से उठेंगे

जरूर पूछेंगे बताओ

हमें किस जुर्म में मारा गया ।

टिप्पणियाँ