अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजिक संगठन ने लगाए रक्तदान शिविर
हिमोग्लोबिन कम होने से 13 महिलाए नही कर सकी रक्तदान
रवि मौर्य
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिपेक्ष्य में राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अयोजित किया गया। जिसमें 12 युवाओं ने रक्तदान कर महादानी बनें।
रक्तदान शिविर का शुभारभ वाल विकास परियोजना अधिकारी (शहर) मीनाक्षी पांडेय ने रिबन काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदानियों का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान कलयुग का सबसे पुनीत व नेक कार्य है और महिलाएं भी रक्तदान के लिए आगे आ रही है यहां बेहद हर्ष की बात है।
संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने बताया कि हिमोग्लोबिन कम होने के चलते करीब 13 महिलाए रक्तदान नही कर पाई लिहाजा महिलाओं को स्वास्थ्य व खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
अन्नपूर्णा रसोई के प्रबंधन राजेश चौबे ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नही होता। यह डोनेट करने से ही मरीजों को मिलता है इसलिए युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना होगा।
महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति की अध्य्क्ष शैल कुमारी ने अपना पहला रक्तदान करते हुए कहा मै खुद को सौभाग्य शाली व गौरवान्वित कर रही हू मेरे रक्तदान से किसी अंजान को खून मिल पाएगा।
रक्तदान करने में राहुल कुमार, अधिवक्तता प्रदीप गुप्ता,यश कुमार साहू, शैल कुमारी, संदीप सोनी, नितेश जयसवाल, दिलीप गुप्ता, अंशिल कुमार,शिवम सिंह पटेल व अन्य रहें।
रक्तदान शिविर में इंद्र प्रीत सिंह वेदी, शशि रावत, आशीष कौर,रत्ना जयसवाल, ज्योत्सना श्रीवास्तव,तुषार जैन, प्रेरणा, समृद्धि शुक्ला, पुष्पा गुप्ता, गूंजा अग्रवाल, श्यामा शर्मा, श्रवण जायसवाल, अंशिका सिंह, नीलम वर्मा आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
समापन पर सभी रक्तदानियो को संस्था द्वारा मेमोंटो, प्रमाणपत्र, व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया और सभी को जिला चिकित्सालय द्वारा डोनर कार्ड दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें