विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

रवि मौर्य

अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी के रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली स्थित लोकनिर्माण विभाग के अतिथि गृह पर चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कराया।

इस दौरान ग्राम चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। चौपाल के दौरान विधायक द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर मौजूद समस्या संबंधित विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र समस्या के निदान के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया।उन्होंने कहा कि आज जरूरी है कि अपने अधिकारों को जानने के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आप सभी को हो। ताकि एक जागरूक नागरिक होने के नाते यदि आप किसी योजना के पात्र नहीं है। तब भी किसी दूसरे पात्र ग्रामवासी को इस योजना से अवगत कराते हुए उस योजना से लाभान्वित कर सकते हैं। जिससे उसे भी मुख्यधारा में लाया जा सके।इस मौके पर मां कामख्या धाम नगर पंचायत चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,सत्य प्रकाश यादव,प्रवेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ