जनपद मीरजापुर में बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

सूरज मौर्य

मीरजापुर. बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थान कन्धा एंड ब्रदर्स बरौधा कचरा मे शिवजोर पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेंद्र बहादुर भारती मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण राम एडवोकेट मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर ने बाबा साहब व काशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्चित किया.

मुख्य मंडल प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती उत्तर प्रदेश में चार चार बार सरकार रही एवं लोगों को मान सम्मान स्वाभिमान में देने तथा स्वर समाज को भी मान सम्मान दिया.

आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आदेश अनुसार मिर्जापुर 79 लोकसभा प्रभारी प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी को मिर्जापुर मंडल के मुख्य प्रभारी ने घोषणा किया.

आप सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी से अपील है कि हम लोग के बीच में मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाकर बहन मायावती ने भेजा है आप सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लगकर मिर्जापुर में नीला परचम लहरा करके मनीष त्रिपाठी को जीता करके बहन कुमारी मायावती को इस देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे.

वक्ताओं में गुड्डू राम चमार शशि भूषण वैजनाथ जिला अध्यक्ष राजकुमार भारती सद्दाम राईन रामचंद्र बिना जय रामपाल आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया संचालन यशवंत राव ने किया मंच पर उपस्थित महेश कुमार भगवान दास रतन, सूर्यभान पूर्व विधायक, पूर्व श्रीराम विधायक, जिला पंचायत सदस्य राकेश, सद्दाम राईम, जयशंकर पाल, साजन, गौतम, विनोद जोशी, राकेश पटेल, महादेव कोल, रवि राय, मनी पटेल, अविनाश गौतम, रामसागर राव, मुन्नालाल गौतम, महेंद्र भारती, अनिल मौर्य, राजेश गौतम, राजू भारती, मोहम्मद शाहिद, धनेश्वर गौतम, चंद्रबली, शशि प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ