जनपद मीरजापुर में निरीक्षण करने पहुंचे होमगार्ड विभाग के डी जी विजय कुमार मौर्य

प्रमुख संवाददाता

जनपद मीरजापुर होमगार्ड विभाग के पुलिस महानिदेशक / कमांडेंट जनरल होमगार्ड/ डी जी होमगार्ड  विजय कुमार मौर्य द्वारा होमगार्ड  कार्यालय मिर्जापुर का विधिवत निरीक्षण किया गया कार्यालय के प्रत्येक कक्षों की साफ सफाई अलमारी की  कतार में रखा जाना, स्टोर का सभी समान विधिवत  एवं सुव्यस्थित ढंग से रखे जाने तथा प्रत्येक बक्श में क्या रखा हुआ है तथा उसकी कितनी संख्या है टाइप करके लिखे जाने तथा कार्यालय के  पीछे के कैंपस भी साफ सुथरा एवं सुसज्जित पेड़ पौधों से अच्छादित  होने पर मिर्जापुर मंडल के मंडलीय कमांडेंट सुधाकराचार्य पांडेय, जिला कमांडेंट  बीके सिंह तथा समस्त स्टाफ को शाबाशी एवं बधाई दी।

साथ ही साथ मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र तथा अधिकारी आवास के लिए आवंटित जमीन का मौके मुआयना किया और इतनी अधिक जमीन प्राप्त करने के लिए जिला कमांडेंट बी के सिंह की प्रशंसा किया।

टिप्पणियाँ