लोकसभा चुनाव देश के संविधान को बचाने एवं लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूत करने का चुनाव-उदय प्रताप यादव


आरके चौधरी जमीनी नेता इनके जीत से सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ेगा!

मनोज मौर्य

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत समाजवादी पार्टी का 34-मोहनललागंज लोकसभा के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा क्षेत्र बी0के0टी0 के भोलापुरवा, नवीकोट नन्दना, बी0के0टी0 में किया गया, जिसका उद्घाटन समाजवादी पाटी के संस्थापक सदस्य उदय प्रताप यादव (गुरू जी) के कर कमलों द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, एवं 34-मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से । गठबंधन के प्रत्याषी आर0के0 चैधरी की उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया। 

उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उदय प्रताप यादव (गुरूजी) ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के संविधान को बचाने एवं लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूत करने का चुनाव है। साथ ही कहा कि INDIA गठबंधन के सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सर्वसमाज को जोड़कर भाजपा को हराकर देश में सत्ता परिवर्तन करना ही सभी का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। 

आर0के0 चौधरी जमीनी नेता हैं, इनके जीत से समाजवादी पार्टी के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ेगा। सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ के वोटरों पर काम करने की जरूरत है, जिससे INDIA गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिष्चित की जा सके।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगदीप सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सी0एल0 वर्मा, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, प्रदेष सचिव दिनेश सिंह, विजय सिंह यादव, चौधरी ज्ञान सिंह, संजीव यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार रावत, उमाशंकर वर्मा, सोनीश कुमार मौर्या, चंद्रशेखर यादव, चेयरमेन बी0के0टी0 गनेश रावत, सदस्य जिला पंचातय महेश प्रसाद रावत, अरूण रावत, पन्ना लाल रावत, जीत बहादुर ‘जीतू’, जिला उपाध्यक्ष विदेश पाल यादव, सुनील भदौरिया, अनिल पासी, भारत यादव, जिलाध्यक्ष अल्पशंख्यक सभा हारून अजीज, छात्र सभा जिला अध्यक्ष ओम लोधी, गोविंद यादव, त्रिभुवन यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, शैलेन्द्र सिंह, मोहन यादव, रूद्र विनायक यादव, आरपी यादव ‘दिलीप’, चेयरमेन प्रत्याशी एन0 इशरत बेग, बृजकिशोर मिश्रा, हरिपाल यादव, इब्राहीम मंसूरी, शहजाद अहमद, रामलखन यादव, सुरेश रावत, शिवेंद्र यादव ‘हनी’, अजयरत्न सिंह चौहान, मोहम्मद फाजिल, इसरार अली, ममता यादव के साथ सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ