जनपद कैशाम्बी में डेढ़ कुंटल गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

विशेष संवाददाता

कौशाम्बी जिले में गांजे का बड़ा व्यापार फल फूल रहा है गली चौराहे से लेकर बाजार कस्बे तक दुकान खोलकर गांजे की बिक्री हो रही है कभी-कभी पुलिस के हाथ भी गुड वर्क लग जाते हैं इसी गुड वर्क में 06 मार्च को संदीपनघाट थाना पुलिस के हाथ 9 बोरी गांजा लग गया है 9 बोरी में लगभग 150 किलोग्राम गांजा है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये पुलिस बताने लगी है गांजे के अंतरराष्ट्रीय बाजार से पुलिस का क्या गहरा नाता है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत पुलिस को पता है जबकि कौशांबी में गाँजा 18 हजार रुपए किलो खुलेआम बिक रहा है पकड़े गए आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जाते हैं 


जानकारी के मुताबिक 6 मार्च को संदीपन घाट थाना पुलिस गस्त के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान कानपुर की तरफ से आते हुए एक ट्रक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा पुलिस ने पीछा करके इमामगंज के पास ट्रक को रोक लिया ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 9 बोरी गाँजा बरामद हुआ गांजा का वजन डेढ़ सौ किलो बताया जाता है मौके से रूपेश खुमेश बिसेन पुत्र खुमेश बिसेन निवासी गोदिया महाराष्ट्र और रोशन मुरारी पडुलकर पुत्र मुरारी पडुलकर निवासी गोंदिया महाराष्ट्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 9 बोरी गाँजा के साथ-साथ एक ट्रक तीन एंड्राइड मोबाइल फोन और 4900 नगद पुलिस ने बरामद किया है डेढ़ सौ किलो गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपये पुलिस बता रही है कौशांबी में पकड़े गए गांजे की कीमत आखिर अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत थाना पुलिस को कैसे पता है गांजे के व्यवसाय से क्या थाना पुलिस का गहरा नाता है जिससे कौशांबी के साथ-साथ उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में गाँजा की कीमत भी पता है पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा लिख करके पुलिस ने अदालत में पेश किया है।

टिप्पणियाँ