जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र के भटेवरा बाजार में डी एन जी फैशन कलेक्शन दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ

सूरज मौर्य

मीरजापुर  के छानबे क्षेत्र के भटेवरा बाजार में  मीरजापुर प्रयागराज मार्ग   के बगल डी एन जी फैशन  कलेक्शन दुकान का भव्य उद्घाटन किया गया है सबसे पहले राम प्यारे गोंड तथा उनके सहयोगी पंडित के द्वारा हिंदू  धार्मिक मंत्र का उच्चारण करके डी एन जी फैशन कलेक्शन के प्रोपाइटर दीना नाथ गोंड तथा उनकी पत्नी  से पुजा कराया  
भारतीय जनता पार्टी  छानबे के जिला महामंत्री रवि शंकर पांडेय के हाथों से फिता काटकर डी एन जी फैशन कलेक्शन दुकान का भव्य  उद्घाटन किया गया छानबे क्षेत्र के भटेवरा गाँव में मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के बगल शुक्रवार को डी एन जी  फैशन कलेक्शन के भव्य शो-रूम का उदघाटन समारोह किया गया। 
भाजपा छानबे के जिला महामंत्री रवि शंकर पांडेय ने फीता काटकर शो रूम का उदघाटन किया। डी एन जी फैशन कलेक्शन के प्रोपाइटर दीनानाथ गोंड  ने अंगवस्त्र भेंटकर मुख्य अतिथि रवि शंकर पांडेय का स्वागत किया। 
डी एन जी फैशन कलेक्शन दुकान में सभी प्रकार फैंसी कपड़े लेडिज, जेंट्स और बच्चों के लिए उचित दाम पर उपलब्ध है और डी एन जी के प्रोपाइटर ने सभी फैंसी कपड़े पर तीन दिन के लिए तीस परसेंट का आफर दिया है 
उदघाटन समारोह में सूरज कुमार मौर्य , नागेन्द्र कुमार, राजेश कुमार सिंह ,विवेक कुमार सिंह ,योगेन्द्र कुमार महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, योगेन्द्र कुमार गौड़ , संदीप आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ