फिजियोथैरेपी चिकित्सा विधि से मरीजों को मिल रहा काफी आराम

रवि मौर्य

अयोध्या। जिला चिकित्सालय में फिजियोथैरेपी विभाग में मरीजों का उपचार करते हुए डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार चौधरी ने बताया कि मरीज रेनू 40 वर्षीय व अनम खान 25 वर्षीय जो गर्दन दर्द से पीड़ित थी उनका उपचार फिजियोथैरेपी चिकित्सा विधि से सर्वाइकल ट्रेक्शन शॉर्ट वेव ड्राई थर्मी और गर्दन व्यायाम के लिए मरीज को बताया गया मरीजों ने बताया कि इस थैरेपी से गर्दन के दर्द में काफी आराम मिला है।

डॉ अनिरुद्ध ने बताया गर्दन के दर्द में नियमित व्यायाम करने से और हार्ड तकिया का प्रयोग न करने तथा गर्दन को आगे झुककर अधिक समय तक कार्य न करें समय-समय पर गर्दन पर गर्म पानी से सिकाई करते रहें जिससे गार्डन के जकड़न से बचा जा सकता और गर्दन के दर्द को निजात मिल सकता है।

टिप्पणियाँ