पंजाब में अब भी उजड़ रहे हैं परिवार?
- नशा खत्म करने के सभी दावे फेल..
- पंजाब में अब भी उजड़ रहे हैं परिवार..
- आप सरकार में भी न बदले हालात..
पंजाब में आप सरकार का कार्यकाल दो साल बीत चुके हैं, लेकिन पंजाब में नशे की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। अपनी समृद्ध परंपराओं, आतिथ्य और भरपूर खाद्य क्षमता के लिए प्रख्यात पंजाब विगत कई वर्षों से नशे की समस्या से जूझ रहा है।
सरकारें बदलीं, लेकिन स्थिति बद से बदतर होती चली गई!
पंजाब में आप सरकार का कार्यकाल दो साल बीत चुके हैं, लेकिन पंजाब में नशे की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। नशा खत्म करने के सभी दावे फेल साबित हुए हैं, जबकि पंजाब में परिवारों का उजड़ना जारी है।
युवा नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं। चुनाव-दर-चुनाव यह मुद्दा भाषणों में खूब उछलता है, लेकिन जमीनी हकीकत काफी अलग है। न तो नशे से होने वाली मौतें थमी हैं और न नशे की तस्करी।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब गुटका साहिब हाथ में लेकर एक चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वह चार सप्ताह में नशे की कमर तोड़ देंगे, तो इसका लोगों पर बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ा था।
इस वादे के साथ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 77 सीटें जीत कर सत्ता में आई थी, लेकिन इस मुद्दे पर वह कुछ खास कर नहीं पाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें