प्रभु लौटे हैं अवध में फिर से रामराज्य हम लायेंगे

रवि मौर्य

अयोध्या ।  रामोत्सव की सुरमई शाम आज संदेश परक, प्रेरक संगीत मयी रचनाओं को भक्ति के भाव में पिरोई प्रस्तुति से खासी समृद्ध हो गयी।


देश के प्रशासन व्यवस्था के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच कर भी अंहकार से कोसों दूर राम के जीवन को अपना आदर्श मानने वाले संवेदनशील शख्सियत सेवानिवृत्त आईएएस रमेश मिश्रा 

ने अपनी प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

उन्होंने अहो जगत में सबकी रक्षा करते हैं हनुमान---- प्रभु लौटे हैं अवध में फिर से रामराज्य हम लायेंगे ----- जैसे भजनों से राम को भजन पुष्प भेंट किये तो वहीं मंगोल आक्रमणकारियों को अपना आदर्श मानने वाले कुछ मुट्ठी भर मूर्खों को झकझोरते इमामे हिंद राम  के लिए बताया कि राम हमारे आपके पूर्वज थे,

साथ ही नंदी की व्यथा और काशी विश्वनाथ की मुक्ति के लिए महादेव को साधते गाया कि कब तक गरल पियोगे शंभू खुद को यूं तड़पाओगे।

उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीमिश्र के भजनों से आनंद के साथ प्रेरणा भी प्राप्त की।

इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक व अभिनेता मनोहर सिंह गाजीपुर, लखनऊ की दीपाली त्रिपाठी ने भी अपनी रोचक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर अवधी रामायण की प्रस्तुति सपना सिंह के निर्देशन में व भगवान राम के जन्म से स्वयंवर तक के घटनाक्रम को नृत्य नाटिका के माध्यम से तनु सोनकर दल के कलाकारों ने प्रस्तुत किया, इसके पूर्व गुजरात के परंपरागत लोक नृत्य गरबा की सजीव प्रस्तुति शिखा दर्जी के दल ने बहुत आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।

संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के संयोजन में सभी प्रमुख कलाकारों को फिल्म निर्देशक दुर्गेश पाठक, विश्व प्रकाश रूपन, अमित पांडेय ने श्री राम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह देकर श्री मिश्र का सम्मान किया।

कार्यक्रम का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।इस अवसर पर उपस्थित व्यवस्थापक मानस तिवारी के साथ सैकड़ों राम भक्तों ने भजन संध्या स्थल मंच से बह रही भजन धारा का भरपूर रसपान किया।

टिप्पणियाँ