साधुवेशधारी भू माफियाओं पर हो गंगेस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तारी चन्दाबाबा

विशेष संवाददाता

अयोध्या । साधुवेशधारी भू माफियाओं के द्वारा गुप्तारघाट स्थिति लक्ष्मी नरसिंह मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर की संपत्ति  को जालसाजी व धोखाधड़ी करके हथियाने के चक्कर मे कैंट थाने में गम्भीर धाराओं में दर्ज पांच साधुवेशधारी पर पीड़ित चतुर्भुज दास उर्फ चन्दाबाबा ने 161 सीआरपीसी के तहत  विवेचक व  एस एस पी अयोध्या  को बयान साक्ष्य देकर जालसाज गैंग पर  गंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार की मांग की है तथा सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी विवेचक को दिया है जिससे नामजद

 आरोपियों में गिरफ्तारी के भय से अंडर ग्राउंड हो गए है तो कुछ उच्च न्यायालय के चक्कर लगा रहे हैं जिससे  दहशत ब्याप्त हो गया है सभी  आरोपी गण अयोध्या के चर्चित मठ मन्दिरों के नामचीन साधुवेशधारी व उनके सहयोगी 

भू माफिया बताए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ