प्रेस्टीज इंदौर अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में अभिनेता अन्नू कपूर और ब्रिजेंद्र काला हुए शामिल

प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा आयोजित इंदौर इंटरनैशनल फ़िल्म फेस्टिवल के पहले दिन टीवी एवं फ़िल्म जगत से जुड़े मशहूर अभिनेता एवं गायक अन्नू कपूर और जाने माने अभिनेता ब्रिजेंद्र काला ने बच्चो और पत्रकारों के साथ चर्चा की और उनके प्रश्नों के उत्तर देते हुए अपने फ़िल्म जगत के अनुभव साझा किए । ब्रिजेंद्र काला जी ने बताया की कैसे फ़िल्मों का सफ़र शुरू किया , थिएटर में क्या गुण सीखे , इसके अलावा उन्होंने बताया कि काम आपके पास नहीं आएगा आपको काम के पीछे भागना पड़ेगा , नेपोटिज्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही आप स्टार के बच्चे हो आपको जाने का रास्ता आसान मिले लेकिन आपको जनता के सामने ख़ुद को प्रूव करना पड़ेगा , वही अन्नू कपूर ने बताया कि कैसे उन्हें अन्ताक्षरी से स्टार्ट अप मिला , उन्होंने कहा बदलते समय के साथ अभिनय जगत में शब्दों और भाषा का दुरुपयोग हो रहा है , सफलता का मूल मंत्र देते हुए बताया कि यदि जीवन में सफल होना है तो सबसे पहले सफल विद्यार्थी होना और सीखना बहुत ज़रूरी है






टिप्पणियाँ