वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल में समाजसेवी टीम ने बांटा उपहार
रवि मौर्य
अयोध्या। जनपद के जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल में आज होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं।
इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह निःशुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं। होली के दो दिन पूर्व अयोध्या के समाजसेवियों की टीम अपने साथ रंग अबीर गुलाल गुझिया पिचकारी गुब्बारा बिस्कुट सन्तरा इत्यादि लेकर बच्चों में वितरित किया। उपहार पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। अपना स्कूल सामान लेकर पहुँचे अतिथियों में लोको पायलट राजन यादव,न्यायालय लिपिक शिल्पी चौरसिया, स्टेनो धीरज श्रीवास्तव,अधिवक्ता विनोद पांडेय अध्यापिका रचना श्रीवास्तव,लोको पायलट अमन यादव,न्यायालय लिपिक अंकिता केसरवानी रही। अपना स्कूल के बच्चों ने गुरुजी आये फूल फूल खिले फूल खिले गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरुजी ने सभी को होली की बधाई देने के साथ आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें