कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते चार चोरों को किया गिरफ्तार

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली।पुलिस कप्तान मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेत आदेशित किया जिसके पालन में एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक विध्यंनगर पी.एस. परस्ते द्वारा 

थाना प्रभारी कोतवाली निरी.सुधेश तिवारी को 

निर्देशित किया प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06 मार्च 24 कि मध्य रात्रि में कोतवाली 

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि

पांच,छः बदमाश साहू की खाद बीज की 

दुकान परसोना में लुटपाट की योजना बना कर नौगढ़ कन्वेयर अमलोरी रोड़ काचन नदी 

के किनारे लुटपाट के इरादे से एकत्रित हो रहे हैं सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी निरी.

सुधेश तिवारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बतायें स्थान पर पहुच कर घेराबन्दी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम को देखकर बदमाशों नें

इधर ऊधर भागने का प्रयास किया गया तो पुलिस बल की टीमों द्वारा घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ा गया तथा दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये। पकड़े गये बदमाशों का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंकित तिवारी पिता रामपाल तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढन,सुन्दरलाल शाह पिता दाऊलाल शाह उम्र 25 वर्ष निवासी दशौती थाना नवानगर, रामलल्लु उर्फ जोजो कहार पिता पारसनाथ कहार उम्र 29 वर्ष

निवासी जमुआ थाना बैढन, राकेश शाह पिता खजांची शाह उम्र 35 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढन का होना बताया है। पुछताछ पर आरोपियों द्वारा फरार आरोपियों का नाम सूरज

पाण्डेय एवं

नीरज पाण्डेय दोनों निवासी हर्दी थाना बैढ़न का होना बताया गया। आरोपियों के 

कब्जे से एक लोहे का चाकू, लोहे का राड, मिर्च का पैकेट टार्च,एक 315 बोर का देशी कट्टा

एवं

दो जिन्दा कारतूस,एक लोहे का सब्बल एवं लोहे की राड बरामद की गई। पूछताछ पर सभी बदमाशों द्वारा एक राय होकर रात में साहू खाद 

बीज की दुकान परसौना में लूटपाट-डकैती डालने के लिए शस्त्र सहित एकत्रित होने की बात स्वीकार किये है आरोपीयों पर धारा 399,400,402 भादवि एवं

 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पायें जाने पर चारों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। पकड़े गये उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं

आदतन अपराधी है कोतवाली पुलिस की सक्रियता से घटना के पूर्व

ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता 

मिली। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुधेश तिवारी,सउनि रामजी शर्मा,सउनि विनोद सिंह,प्रआर 304 दिलेन्द्र यादव,251 राजकुमार विश्वकर्मा,प्रआर 426 जितेन्द्र सेंगर,प्रआर 226 राय सिंह,आर 662 अभिमन्यु उपाध्याय,आर. 46 मनीष पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

टिप्पणियाँ