वेलकम वेक सांसद जी, आचार संहिता से पहले इकदिल विकास खण्ड की घोषणा होगी?
दीपक राज ने आगे बताया कि सांसद जी ने 20 जुलाई 2020 को ग्राम पंचायत शेखूपुर जखोली में आयोजित कोविड 19 महामारी जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान भी नवीन विकासखंड इकदिल को शीघ्र बनवाने का वादा किया था.
भाजपा सरकार द्वारा आयोजित जन सुनवाई व टिफिन कार्यक्रम सहकारी संघ इकदिल पर भी सांसद ने नवीन विकासखंड के निर्माण को लेकर इकदिल की जनता को आश्वस्त किया था फिर चितवन नहर पुल निर्माण उद्घाटन के दौरान भी ब्लॉक निर्माण की शीघ्र घोषणा के लिए कहा था। सांसद जी कई बार नवीन विकासखंड इकदिल के शीघ्र निर्माण की घोषणा के लिए जनता को आश्वासन देते आ रहे हैं।
सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट ने कहा है कि कठेरिया जी को इटावा लोकसभा का पुनः प्रत्याशी घोषित होने पर यहां की जनता के अंदर विकासखंड निर्माण की नई आशा की ज्योति जागृत हुई है.
क्षेत्र की जनता को विश्वास हो गया है कि सांसद जी अब शीघ्र ही नवीन विकासखंड की घोषणा करायेंगे और वर्षों से चली आ रही इकदिल विकास खंड की मांग शीघ्र ही आचार संहिता लगने से पूर्व पूरा करेगें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें