समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर मनाई गई कांशीराम की जंयती

रवि मौर्य

आयोध्या। सपा महानगर कार्यालय पर मान्यवर कांशीराम  की जंयती मनाई गयी, जयंती के मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि  कांशीराम भारतीय राष्ट्रीय राजनीति के परिदृश्य में एक चमकता हुआ सितारा  थे. उन्होंने दलित राजनीति में एक विशिष्ठ स्थान बनाया. वे अपनी राजनीति से ज्यादा दलितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि कांशीराम ने सादगी अपनाते हुए दलितों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उन्होंने खुद को अपने परिवार से पूरी तरह से अलग कर दिया था. उन्हें हमेशा बसपा सुप्रीमो कहा जाता था. वास्तव में वे जमीनी कार्यकर्ता थे और हमेशा लोगों को अपने आंदोलन में जोड़ने की कोशिश करते थे महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन, महानगर उपाध्यक्ष संजय सिंह,जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह,महासचिव डां घनश्याम यादव, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, प्रदेश सचिव मजदूर सभा अखिलेश चतुर्वेदी, राजेश कोरी इत्यादि लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ