महंगाई की वजह से हर व्यक्ति परेशान:-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया जिला के तरकुलवा थाना के अंतर्गत ग्राम सभा बजराटार महुआ में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का प्रथम आगमन पर विधानसभा पथरदेवा के कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा उर्फ बबलू जी के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा उत्तर प्रदेश मे 19 मजदूर और किसान हत्या कर रहा है हर घंटे दो नौजवान आत्म हत्या कर रहा है महिला चाहे पुरुष हो 2014 से पहले और इस देश पर 55 लाख करोड़ का कर्ज था और आज 10 वर्षों की सरकार में तीन सौ लाख 32 हजार कर्ज 20 से 25 वर्ष का नौजवान लगभग 48.9% बेरोजगार है बेरोजगारी इस देश की सबसे बड़ी समस्या है फसलों का नाम नहीं गन्ना किसानों का भुगतान में और हालात और हालात ऐसे हैं कि महंगाई की वजह से हर व्यक्ति परेशान है जेब में पैसा नहीं भोजन का भी संकट है और और निश्चित तौर से इंडिया गठबंधन अपने में फेस टू में में लाया है अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्नि वीर जैसी योजना को समाप्त करेगी 30 लाख नौजवानों को नौकरी देगी इस देश में सामाजिक न्याय की जरूरत है जाति जनगणना कराकर जिसकी जितना संख्या भारी उसकी उतना हिस्सेदारी का नारा दिया उन्होंने कहां की अगर कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा...!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें