सम्राट अशोक के वंशजों का साम्राज्य पूरा स्थापित करें मौर्य समाज
लखनऊ. मार्च कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने समाज के पूर्व वंशज सम्राट अशोक मौर्य की 29 मार्च 2024 को जयंती के शुभ अवसर पर सम्राट की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करने के बाद समाज को एक ग्रुप में पिरोते हुए कहा जब तक आप सभी समाज के कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी एक साथ एकजुट होकर अपनी पहचान पूर्व की भाति स्थापित नहीं करेंगे तब तक शासन सत्ता में बैठे मुट्ठी भर राजनीतिक लोग समाज को जोकर और नौकर की भूमिका में उनका शोषण करते रहेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा उत्तर प्रदेश में आज समाज के 14 पर्सेंट लोग एकजुट होकर जोकर और नौकर की भूमिका से तिलांजलि देकर किंग मेकर की भूमिका में आकर सम्राट अशोक के वंशजों का साम्राज्य पूरा स्थापित करें.
तभी समाज का उत्थान एवं विकास संभव है और यही मुट्ठी भर लोग जो आज समाज की अपेक्षा करते हैं सांसद एवं विधायक राज्यसभा एवं विधान परिषद की टिकट देने में वही मुट्ठी भर राजनीतिक लोग आपको किंग मेकर की भूमिका में मानकर शासन सत्ता में आपको भागीदारी देने पर विवस होंगे.
उपरोक्त अवसर पर कार्यालय पर समाज के विमल कुमार शाक्य एडवोकेट नीरज कुशवाहा अनिल कुमार कुशवाहा नरेश कुमार सैनी सुषमा मौर्य कमला मौर्य सभाजीत मौर्य विजय मौर्य कंचन मौर्य डॉ संगीता सैनी आदि लोग मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें