पत्रकार को धमकी देना पड़ा महंगा बालू माफिया को?

मझिला थाना क्षेत्र का मामला..

हरदोई. पत्रकार को धमकी देना पड़ा महंगा बालू माफिया को मुकदमा दर्ज.फोन कर पत्रकार को धमकी देने का मामला. 

धीरेन्द्र पाण्डेय नामक युवक ने फोन कर दी थी धमकी. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई रिकॉर्डिंग. 

पत्रकार एकता एसोसिएशन ने भी पीड़ित पत्रकार की तरफ से कार्यवाही को लेकर की थी  मांग. 

वायरल रिकॉर्डिंग पर थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने तत्काल लिया संज्ञान. धमकी देने वाले युवक पर मुकदमा हुआ दर्ज.

टिप्पणियाँ