सरयू नदी में मिली किशोरी के शव की हुई शिनाख्त,पुलिस ने मामले का किया खुलासा

प्रमुख संवाददाता

अयोध्या। अवैध संबंध के चलते पिता ने तीन लोगों के साथ मिलकर की थी अपनी बेटी की हत्या, गला दबाकर हत्या करने के बाद ट्रक से ले जाकर शव को फेंका था सरयू नदी में, गोसाईगंज थाने का गोहानिया मजरे सोनहने गांव का मामला, किशोरी के गायब होने की सूचना भी नहीं दी थी परिजनों ने पुलिस को, पुलिस ने मां से कड़ाई से की पूछताछ, मां ने सुनाई सारी दास्तां, किशोरी का एक युवक से था प्रेम प्रसंग, किशोरी ने पहले युवक को छोड़कर दूसरे युवक से बना लिया था संबंध, पहले युवक ने पिता को जानकारी देकर बना लिया था हत्या की योजना, पहले प्रेमी ने पिता को शराब पिलाकर बनाई हत्या की योजना, घर ही में किशोरी को पीट कर गला दबाकर की हत्या, आरोपी पहला प्रेमी था ट्रक ड्राइवर, उसी के ट्रक से किशोरी के शव को फेंका गया सरयू नदी में, पुलिस को अज्ञात शव को किया था बरामद, मुख्य आरोपी पिता अभी भी फरार।

टिप्पणियाँ