माफियाओं के लिए हमदर्दी यह देश के लिए खतरनाक मानसिकता है-परमहंस आचार्य

रवि मौर्य

अयोध्या।माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य, कहा माफियाओं के लिए हमदर्दी यह देश के लिए खतरनाक मानसिकता है, जो लोग मुख्तार अंसारी के मरने पर न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं उनके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए, न्यायिक जांच की मांग करने वाले लोगों का मुख्तार अंसारी से क्या कनेक्शन था, देश में जो अशांति फैलती है जो इस तरह के माफिया निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं इन लोगों के पीछे किन लोगों का हाथ रहता है, मुख्तार अंसारी के मरने पर आज जिन लोगों को दर्द हो रहा है यह उसे दिन कहां थे जब कृष्णानंद राय की हत्या हुई थी, उनके ऊपर 400 से ज्यादा गोलियां बरसाई गई थी,जब उनका परिवार बिलख रहा था तो कहां थे ये लोग, निर्दोष लोगों की हत्या मुख्तार अंसारी ने किया था तब यह लोग कहां थे, जो अपराधी हैं उसकी मौत चाहे जैसे हो रही है यह देश और देशवासियों के लिए अच्छा है।

टिप्पणियाँ