जमीन अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों के साथ अधिवक्ता बंधुओ ने सौपा ज्ञापन
अयोध्या। जनपद में एयरो सिटी बनाए जाने हेतु उपजिलाधिकारी सदर द्वारा 29 फ़रवरी को ग्राम कुशमाहा, सरेठी, बैसिंह, ददेरा,रामदत्तपुर, अटरावां का नाम चिन्हित कर 6 लेखपालों को इनके नाप-जोख में कार्यभार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसकी बिना किसी पूर्व सूचना अथवा ग्राम प्रधानों की सहमति के बिना ही लेखपालों द्वारा जब ग्रामीणों में प्रवेश कर इसकी नाप-जोख का कार्य शुरू कर दिया गया तो जानकारी मिलते ही ग्रामीण भड़क उठे थे। तभी लगभग सप्ताह भर से ग्रामीणों के किसानों का भारी रोष उमड़ कर सामने आ रहा है।
किसानों का कहना है कि यह हमारी मातृभूमि तथा पैतृक संपत्ति है हम किसी भी कीमत पर अपनी जमीनों का नामांतरण नहीं करेंगे और यदि शासन-प्रशासन हमारी जमीनों को नहीं छोड़ता है तो हम सभी रोषित 5 ग्रामसभा के ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट न देने एवं चुनाव का प्रभावित ग्रामसभाओं से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
आज एक ज्ञापन आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या, जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को सैकड़ों की संख्या में उपस्थित 5 गांवों के ग्रामीणों ने 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सूर्यभान वर्मा एडवोकेट, रामानन्द चौहान एडवोकेट, ग्राम प्रधान रक्षाराम शमशेर यादव सरेठी,लल्लन पासवान ददेरा, प्रधान प्रतिनिधि ऊदल यादव रामदत्तपुर अटरावां, पूर्व प्रधान अशोक गुप्ता एडवोकेट, चन्दन कुमारएडवोकेट तथा डॉ. शिवभजन गौड़, सत्यम चौरसिया, अतुल मौर्य एवं सैकड़ों की संख्या में अन्य ग्रामीण किसान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें