आंगनवाड़ी कार्यकत्री क्षमता संवर्धन ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला प्रशिक्षण संपन्न

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा से संबंधित 52 सप्ताह की गतिविधि आधारित कैलेंडर मैनुअल क्षमता संवर्धन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का 3 दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शिक्षा क्षेत्र मया में किया गया। 
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवम पुष्प माला अर्पित करने के पश्चात सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। 
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि द्वारा कार्यशाला को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु मागदर्शन प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अकादमिक ढांचा पूर्ण प्रशिक्षण के प्रथम सोपान में कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा ग्रुप पर प्रेषित लिंक के माध्यम से प्री टेस्ट पूर्ण किया गया, तत्पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकात्रियों द्वारा क्षमता संवर्धन हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अकादमिक ढांचा पूर्व शिक्षा का महत्व, प्री प्राइमरी के तहत प्रस्तावित गतिविधियों, टी एल एम के प्रयोग, 3 से 6 वर्ष आयु समूह के लिए एससीईआरटी द्वारा प्रयुक्त पुस्तकें चहक, परिकलन, कलांकुर पर विस्तार से चर्चा, बाल वाटिका हेतु 3 से 6 वर्ष तक कैलेंडर निर्देशिका पर चर्चा, बच्चों के मानसिक विकास पर चर्चा परिचर्चा तथा भाषा व गणित से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों को प्ले विधि से समूहवार चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में अवशेष बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा के पश्चात ग्रुप पर प्रेषित लिंक के माध्यम से सभी प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षण का समापन आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में ग्रुप फोटो लेकर किया गया।
इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मया तथा पकरेला सेक्टर की प्राथमिक विद्यालय में को लोकेटेड 58 आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय वंदनपुर के प्रधानाध्यापक रामजीत, कंपोजिट विद्यालय त्रिलोकपुर के सहायक अध्यापक अवनीश दूबे एवम बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर माला वर्मा व शशि वर्मा, शिक्षक दयाशंकर दूबे  जगतपाल शिवानंद तिवारी नवनीत जायसवाल ए आर पी ओंकार नाथ पांडेय  प्रवीण मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ