सरयू नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत

एक-दूसरे को बचाने में गई जान

रवि मौर्य

अयोध्या। अयोध्याधाम दर्शन पूजन को कानपुर से आये युवक, सरयू नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवकों की डूबकर हुई मौत। 6 युवक नदी में स्नान करने के लिए उतरे थे। उनमें से जब एक युवक कुछ डूबने लगा तो उसकी जान बचाने में एक के बाद एक तीन युवक डूब गए। डूब कर मरने वाले ये तीनों युवक कानपुर के हैं। इनके नाम प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा है। 6 दोस्त कानपुर से अयोध्याधाम राम मंदिर के दर्शन करने आए थे। सभी साथी शनिवार की शाम अयोध्या पहुँचे थे। सुबह सभी स्नान करने सरयू नदी में  स्नान करने के बाद रामलला के दर्शन करने की योजना थी। बचे हुए तीन दोस्तों ने बताया कि रवि सबसे पहले डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में हर्षित व प्रियांशु भी डूब गए। घटना की सूचना पर जल पुलिस पहुंच कर तत्काल छानबीन शुरू कर दिए, कुछ देर में ही तीनों डूबे युवकों के शवों बरामद कर लिया गया। इसकी सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

टिप्पणियाँ