32 पार्कों का हुआ लोकार्पण

अयोध्या में 32 पार्कों का हुआ लोकार्पण,600.12 लाख की लागत से पार्कों का होगा कायाकल्प-महापौर  गिरीश पति त्रिपाठी

रवि मौर्य

अयोध्या। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 32 पार्कों का लोकार्पण शुक्रवार को किया गया। अमानीगंज फेस-1 में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने आधुनिक सुविधाओं से लैस इन पार्कों का उद्घाटन किया।  600.12 लाख की लागत से सभी पार्कों का निर्माण किया गया है। 

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से नगर निगम अयोध्या का विकास किया जा रहा है। "अयोध्या सुंदर दिखाई दे, इसके लिए यहां के पार्कों का सुंदरीकरण किया जा रहा है। पहले चरण में 32 पार्कों का सुंदरीकरण किया जा चुका है। पार्कों में जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। 600.12 लाख की लागत बनने वाले पार्कों में पैदल चलने के पथ, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, शौचालय और औषधीय फूल और पौधे लगाए गए है।

32 पार्कों में लाइटिंग, बाउंड्री वॉल, गेट ,वाकिंग पथ, बैठने के लिए सीट समेत सुंदर गार्डन बनाए गए।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 32 पार्कों में लाइटिंग, बाउंड्री वॉल, गेट ,वाकिंग पथ, बैठने के लिए सीट समेत सुंदर गार्डन बनाया गया है। 

साहबगंज वार्ड के मो वैदेही नगर में ट्यूबवेल वाले पार्क, बहादुरगढ़ वार्ड में गीता त्रिपाठी पार्क, अमानीगंज वार्ड के मो रोहिणी कालोनी में ट्यूबवेल वाले पार्क, अमानीगंज वार्ड के मो अमानीगंज में शिव मंदिर पार्क, अवधपुरी में ओवरहेड टैंक का पार्क, अमानीगंज वार्ड में अवधराज सिंह के मकान के सामने का पार्क। 

अवधपुरी में शास्त्री पार्क, अमानीगंज में रेखा श्रीवास्तव के मकान के सामने का पार्क, अमानीगंज में अवध यादव के मकान का पार्क, बालगंगाधर तिलक वार्ड में कंचन जैसवाल के मकान के सामने का पार्क, अवधपुरी में श्रीवास्तव के मकान के सामने पार्क का निर्माण किया गया है। 

वहीं बालगंगाधर तिलक वार्ड में दिलीप सिंह के मकान के सामने का पार्क, बालगंगाधर तिलक वार्ड में आलू गोदाम के सामने का पार्क, बालगंगाधर तिलक वार्ड में पप्पू के मकान के सामने वाले पार्क का निर्माण कार्य हुआ है। 

बालगंगधर तिलक वार्ड में मकान No. - 1406 के सामने वाला का  पार्क, अश्वनीपुरम वार्ड में मालती शुक्ला के मकान के सामने वाले का पार्क, अवधपुरी वार्ड में प्यारे लाल यादव के मकान के सामने वाले पार्क का लोकार्पण किया गया है।  

अश्विनी पुरम वार्ड में रामलीला मैदान के पीछे वाले पार्क, बड़ी देवकाली वार्ड में उषा लांन के पीछे वाले का पार्क , बड़ी देवीकली वार्ड में मो० शक्ति नगर में राजेश पटेल के घर के सामने वाले का पार्क अश्वनीपुरम वार्ड के मो० मनीष सिंह के मकान के सामने वाले पार्क का निर्माण हुआ है। 

वजीरगंज वार्ड मो सरयू विहार कॉलोनी में ट्यूबवेल वाले पार्क, महात्मा गांधी वार्ड के में लक्ष्मीपुरी कॉलोनी स्थित पार्क का सुंदरीकरण किया गया, जिसका आज लोकार्पण किया गया है।

टिप्पणियाँ