सीएम 257 करोड़ के विकास कार्यो का किया लोकार्पण

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश का सर्वोत्तम प्रदेश व भारत विश्व का नंबर वन देश बनेगा भाजपा की  सरकार संवेदनशील, सर्वांगीण विकास कार्य व सबकी इज्जत करने वाली सरकार है हम सरकार बनाने के बाद आराम नही करते बल्कि दूसरे दिन की विकास कार्य मे जुट जाते हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्होंने जिला मुख्यालय के बिलौजी स्थित एनसीएल बाउंड्री में आयोजित स्व सहायता समूह सम्मेलन,संवाद सह 275 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम किया इस दौरान नगरीय मंत्री प्रतिमा बागरी, पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह,विधायक राम निवास शाह,राजेन्द्र मेश्राम,विश्वामित्र पाठक के साथ सभी पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

निर्धारित कार्यक्रम से तकरीबन 4 घंटे देरी से पहुंचे सीएम डॉ यादव ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता विकास कार्य रहता है देश के पीएम मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहा है भाजपा सरकार पर देश की जनता का जिस तरह से विश्वास बढ़ा है उस पर खरा उतर कर हमारी पार्टी अनगिनत विकास कार्य कर रही है गत सप्ताह इण्डिया गठबन्धन दल के नेताओं द्वारा मोदी जी पर किये गए परिवारवाद के टिप्पणी पर तंज कसते हुए सीएम डॉ यादव ने कहा कि मोदी जी का कोई राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नही है बावजूद वह गुजरात के सफलतम मुख्यमंत्री व अब देश के सबसे लोकप्रिय सफल प्रधानमंत्री हैं जनता के साथ व विश्वास से पूरे भारत की जनता मोदी जी का परिवार है सीएम डॉ यादव यही नही रुके बल्कि विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए  कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने जिस तरह से राम का नाम लेने व  राम मंदिर  के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को ठुकराया है उसी तरह जनता भी उन्हें ठुकरायेगी। 


हवाई अड्डा व उपभोक्ता फोरम की मिली सौगात


पहली बार सिंगरौली पहुंचे नवागत मुख्यमंत्री डॉ यादव को देखने तकरीबन 15 हजार की जनता को सौगात देते हुए सीएम डॉ यादव ने सिंगरौलिया पट्टी को हवाई अड्डे में तब्दील करने के साथ जिले में जल्द उपभोक्ता फोरम स्थापना। और  कहा कि गंभीर रूप से बीमार ऐसे मरीज जिन्हें अन्यत्र दूसरे प्रदेश में रेफर किया जाता है बेहतर उपचारार्थ सुविधा की दृष्टि से अब एयर एम्बुलेंस की सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी इसके अलावा जिले में एक वृहद स्टेडियम के निर्माण लोकसभा चुनाव के बाद कराए जाने की घोषणा किया सीएम यादव ने उपस्थित जनता से अपील किया कि मोदी जी हाथ मजबूत करने के लिए धारा 370 की संख्या के बरावर भाजपा व एनडीए को 400 के पार  सीट दिलाये जिले, प्रदेश व देश का ना केवल विकास होगा बल्कि भारत बहुत जल्द एक विकसित राष्ट्र बनेगा सीएम डॉ यादव ने रिमोट से 257 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान लोकसभा प्रत्यासी डॉ राजेश मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने जनता से समर्थन की अपील की है।


निर्धारित समय से भले 4 घण्टे देरी से सीएम डॉ यादव पहुंचे लेकिन पहली बार सिंगरौली जिले में आ रहे सीएम को देखने भारी संख्या जनता इंतजार करती रही मुख्यमंत्री डॉ यादव 4 बजे हर्रई एनसीएल बाउंड्री में पहुंचे जन आभार यात्रा में दक्ष अथाह प्रेम व समर्थन से सीएम डॉ यादव अभिभूत नजर आए।

टिप्पणियाँ