लोकसभा में अभी भी PDA 60 से 65 सीटे ला सकती है?

  • समाजवादी पार्टी ने एक नारा दिया था PDA पिछड़ा दलित, अल्पसंख्यक आदिवासी और अगड़ा.
  • समाजवादी पार्टी ने अर्द्ध A को साधने के चक्कर में P को पहले ही नाराज कर दिया. और आज धोखेबाज  अर्द्ध A भी समाजवादी पार्टी को अंगूठा दिखा कर चला गया.
  • P के नाराज होने से D भी समाजवादी पार्टी से नाराज है.

समाजवादी पार्टी के लोग लोकसभा में अभी भी PDA 60 से 65 सीटे ला सकती है?

वह ऐसे अखिलेश यादव जी स्वामी प्रसाद मौर्य जी की पार्टी से गठबंधन करें और पल्लवी जी से भी बात करके उनको साथ लाएं उसके बाद आपका  PDA एकजुट हो जाएगा!

यह बात सत्य है कि PDA ही NDA को हरायेगा?

राकेश सिंह, अभय सिंह, राकेश पाण्डेय, मनोज पांडेय के जाने से समाजवादी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा इनकी समाज का वोट तो वैसे ही समाजवादी पार्टी को नहीं मिलता इनकी समाज का तो छोड़ो उनके परिवार का भी नहीं मिलता! समाजवादी पार्टी को अगर फर्क पड़ा है! तो स्वामी प्रसाद मौर्य जी और पल्लवी पटेल जी के नाराज होने से?

टिप्पणियाँ