फर्जीवाड़ा कर मोबाइल फाइनेंस करा लेने वाला युवक गिरफ्तार

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्र प्रभारी चौकी सिविल लाइन मय हमराह कांस्टेबल विकास यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या द्वारा, थाना स्थानीय पर वादी की तहरीर पर बाबत विपक्षी विपक्षी द्वारा वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड व अपनी फोटो लगाते हुए सिंह बंधु मोबाइल कम्पनी के बजाज फाइनेंसर से 50,000 रुपये के कीमत की मोबाइल फोन को फाइनेन्स करा लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त भास्कर सिंह पुत्र दिनेश बहादुर सिंह निवासी पलिया प्रताप शाह थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर  23 फरवरी को गुरू गोविन्द सिंह चौक चौराहा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया।

टिप्पणियाँ