धर्मशाला का हुआ उदघाटन

कुशीनगर. नव निर्मित धर्मशाला का भव्य  उदघाटन समारोह में कुशीनगर भिझु संघ दान देकर  नेक कार्य किए श्रीलंका बुद्ध विहार में धर्मशाला बनाकर बहुत ही बड़ा नेक कार्य किए. सभी भिक्षु संघ जो कई वर्षो से भवन का निर्माण कार्य रुका हुआ था जो कार्य नही हो रहा था वह कार्य आज भिक्षु संघ ने दान देकर किया है ये लोग धम्म प्रचार का हमेशा प्रचार प्रसार किया जाता है.

थाई महाविहार मुख्य दृष्टि नारे गिल और शोकरित सच्चाई ने फीता काटकर श्रीलंका बुध विहार में नवनिर्मित 11 कमरों के भिझू नन्द रतन को समर्पित किया गया. दीपक प्रजालान एवं मैत्री सूत्र का पाठ करने के बाद कार्यक्रम को समापन हुआ. 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम भिक्षु आलोक बिच्छू मनमोहन यूं उपासक उपाशी का के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न किया गया.

टिप्पणियाँ