बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा!

दिल्ली। बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ़ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई शुरु की जाए। कोर्ट ने 3 हफ्ते में जवाब मांगा है।

बाबा रामदेव ने प्रेस कांफ्रेंस और पेपर में एडवर्टिजमेंट में शुगर और अस्थमा जैसी बीमारी को योगा के द्वारा जड़ से मिटाने का दावा किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में पतंजलि से इस तरह का किसी तरह दावा नहीं करने का आदेश दिया था। कोर्ट का आदेश: पतंजलि अगले तीन हफ्ते तक अपनी दवाइयों का एड नहीं करेगी।

टिप्पणियाँ