छायाचित्रों में अभिव्यक्त हो रही रामकथा
राम की पैड़ी पर लगी प्रदर्शनी में दिखे रामायण के विविध प्रसंग..
Ravi Kumar
अयोध्या। रामोत्सव के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विविध माध्यमों से रामकथा, रामायण और रामजी के जीवन प्रसंगों को अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रामरंग में रंग रहे है।
इसी क्रम में राम की पैडी में अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान द्वारा लगाई गई रामायण प्रदर्शनी का उद्घाटन संदीप कुमार श्रीवास्तव रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी दिल से सीधे जुड़कर प्रभु श्रीराम का निदर्शन कराते हैं। छाया चित्र हमारे मानस पटल पर अंकित होकर भगवान राम के आदर्शो के अनुसरण के लिए प्रेरित करते है।
अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी समेत तमाम भक्त उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें