नगर निगम के प्रवर्तन दल कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

रवि मौर्य

अयोध्या । शहर के रिकाबगंज स्थित नरेंद्रालय में नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन उन्होंने नगर निगम के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना शासनादेश के नए प्रवर्तन दल टीम का गठन क्यों किया गया। शासनादेश के अनुसार चार जेसीओ और आठ जवान की भर्ती का आदेश हुआ था लेकिन 3 जेसीओ और 7 जवान की भर्ती ही क्यों की गई।

नये लोगों में एस सी/एस टी और ओबीसी को क्यों नही रखा ।कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नई भर्ती प्रक्रिया की रोक को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया क्यों की गई। कर्मचारियों ने कहा कि बिना किसी अधिकारी के हमने 2 वर्ष कार्य किया है जिसमें बिना अधिकारी के ही 84 लाख रुपए जुर्माना वसूलकर नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने का कार्य किया जब से प्रभारी प्रवर्तन दल अरुण सूर्यवंशी आए हैं तब से पूरी टीम को कार्यालय में बैठा कर रखते हैं और दोनों सरकारी वाहनों का दुरुपयोग करके अपने रिश्तेदारों के साथ घूमते हैं। यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 26 फरवरी को हम नगर निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। धरना प्रदर्शन में सूबेदार मेजर प्रबल प्रताप सिंह सूबेदार मेजर सोमनाथ मिश्रा नायब सूबेदार दुर्गेश कुमार सिंह सूबेदार राजकुमार हवलदार प्रदीप कुमार मिश्रा हवलदार सुनील तिवारी नायक गजेंद्र पाल सिंह नायक घनश्याम निषाद नायक कोरी विश्राम कुमार सिपाही राकेश कुमार पांडे हवलदार देश राज सिंह मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ