महापौर ने कहा- नगर निगम हमारी मां
UP की ब्यूरोकेसी में बेहद ईमानदार IAS अफ़सर की श्रेणी में शामिल लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के उपर सदन में BJP पार्षद राम नरेश ने व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली जिससे IAS इंद्रजीत बेहद नाराज़ और होकर सदन छोड़कर चले गये.
IAS अफ़सर के साथ हुए नाराज़गी वाले व्यवहार पर महापौर ने कहा- नगर निगम हमारी मां है क्या तुम माँ का बलात्कार करते हो, इसको सभासद को पुलिस बुलाकर बाहर निकालो...
वैसे नगर आयुक्त ने लखनऊ नगर निगम को जिस ईमानदारी के साथ चलाया है उसकी तारीफ़ हर कोई करता है कि वह 1*****₹ भी घूस नही लेते है ठेकेदार से लेकर जनता भी तारीफ़ करती है.
IAS इंद्रजीत ने नगर आयुक्त बनने से पहले गोरखपुर में CDO के पद पर भी पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम किया है बेहद शान्त स्वभाव के इस अफ़सर के स्वाभिमान पर जब चोट पहुंची होगी तभी वह इतने नाराज होकर सदन छोड़कर बाहर चले गए होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें