यज्ञ के नाम पर सिर्फ धोखा दिया जा रहा आचार्य देव मुरारी बापू
रवि मौर्य
अयोध्या। यज्ञ समिति के सलाहकार आचार्य देव मुरारी बापू ने मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा कि 26 जनवरी से हम यज्ञ को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं चाहे वह कलश यात्रा हो यज्ञ की परमिशन हो किसी भी विधायक सांसद या विधायक को इनवाइट करने का काम हो या किसी अधिकारी से मिलने का कार्य यह सब मैं संभाला पर अब समिति में मतभेद पैदा हो गए हैं समिति के लोग झूठ भी बोलते हैं और संतों को मारपीट की धमकी भी देते हैं कथा पर हमारा जो मंच का समय था आज मैंने 12:00 से 1:00 बजे तक प्रवचन किया और उसमें एलाउंस कर दिया है कि अब आगे में यज्ञ में नहीं रहूंगा आप लोग अपना यज्ञ संभालो यज्ञ में कई त्रुटियां थीं जिनको मैं दावा करके भी रखा जैसे 2121 कुंडी यज्ञ का होर्डिंग और प्रचार समिति कर रही थी लेकिन मौके पर 1250 कुंडी ही है इस तरह के कई झूठ उनके सामने आए हैं फिर भी मैं सामंजस बनाकर रखा लेकिन अब प्रवचन मंच पर राजनीति एवं खड़यंत्र वाले कार्य हो रहे हैं जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है कोई हमें जिम्मेदार न ठहराऐ इसलिए मैं यज्ञ स्थल को आज 2:00 बजे छोड़ दिया है इसकी जिम्मेदार खुद यज्ञ समिति।
यज्ञ के प्रमुख वक्ता के रूप में रामस्वरूपाचार्य हैं मुझ पर दबाव डाला जाता था कि आप उनको जगतगुरु कहकर संबोधन करो पर तीनों अनी अखाड़ा, दिगंबर निर्मोही, निर्वाणी से बात करने के बाद पता चला कि यह अखाड़े से प्रमाणित नहीं है स्वयंभू जगतगुरु है तो ऐसे जगत गुरु को मैं कैसे सम्मान करूं यह भी एक विवाद की स्थिति सामने आई जिसको कई दिन से मैं रोक रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें