शिक्षा में बच्चों को पुरस्कार देना उनमें प्रेरणा पैदा करना है -अनिल कुमार मौर्य
बलराम मौर्या
(अयोध्या) बैहारी उत्थान सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में पाराशर विद्या मन्दिर इंटर कालेज में ट्रस्ट के प्रबंधक अनिल कुमार मौर्य द्वारा इंटर कॉलेज में अध्ययन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान कर उनको पाठ्य पुस्तक समाग्री देकर प्रोतसाहित किया गया, जिसमें पूरे इंटर कॉलेज में उनके द्वारा किये गये शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर तीन बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया l जिसमे सुप्रिया मौर्या पुत्री विमलेंद्र कुमार मौर्य, साक्षी मौर्या पुत्री विजय कुमार मौर्य, मोहम्मद आमिर पुत्र मुनव्वर अली के अलावा कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चो को जो निम्नवत हैं आँशिका माझी पुत्री रंगीलाल, विनय मिश्रा पुत्र आदित्य नारायण मिश्रा, सत्यम मौर्य पुत्री विजय कुमार मौर्य, संजू माझी, पुत्री अमेरिका माझी, हर्षित दुबे पुत्र विजय नारायण दूबे, अनुष्का यादव पुत्री सुभाष यादव को दिया गया.
पुरस्कार वितरण के अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को ट्रस्ट के माध्यम से जो पुरस्कार वितरण किया जा रहा है उसका उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहन मिले और उनमें प्रेरणा पैदा हो तथा वह हमेशा पढ़ाई में आगे बढ़ते रहे. पाराशर विद्या मन्दिर इंटर कालेज के प्रबंधक श्याम नारायण तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में सबसे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है और वे भी मन लगाकर पढाई करते हैं.
इस अवसर पर पाराशर विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्याम नारायण तिवारी, प्रधानाचार्य उदयभान तिवारी , हरिवंश सिंह, हरिहर प्रसाद मौर्य, राजेश कुमार, आशुतोष पांडेय, सरिता यादव, विवेकानंद पांडेय ,राजेश कुमार, अश्वनी कुमार, प्रदीप मिश्रा, रमेश मिश्रा, मंसाराम जितेंद्र कुमार मौर्य, विमलेंद्र कुमार मौर्य उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें