मातृ पितृ पूजन दिवस के लिए विशाल वाहन यात्रा का आयोजन

युवाओं को पाश्चात्य वैलेंटाइन डे से बचकर संत आसाराम बापू ने वास्तविक प्रेम दिवस मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की प्रेरणा देने के लिए युवा सेवा संघ ने विशाल वाहन यात्रा का आयोजन किया। 

आज युवा सेवा संघ ने संत आसाराम आश्रम कृष्ण नगर से बापूजी के द्वारा वैलेंटाइन डे के स्थान पर युवाओं के लिए आरम्भ किये गए मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की प्रेरणा देने के लिए विशाल वाहन यात्रा का आयोजन किया इसका उद्देश्य युवाओं को पाश्चात्य जगत की गंदगी चरित्रहीनता व आपराधिक प्रवृत्ति से बचकर सनातन संस्कृति के उच्च विचारों का संस्कारों से परिचित करवाना था। जिस प्रकार हमारे देश का युवा सनातन संस्कृति के उच्च विचारों को त्याग कर पाश्चात्य अंधानुकरण द्वारा अपने जीवन को नर्क बना रहा है उससे दु:खी होकर उनके कल्याण के लिए बापूजी ने मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का आवाहन किया। 

आरंभ में तो यह दिवस केवल आश्रम, समितियां, गुरुकुलों , व युवा सेवा संघ द्वारा देश के कुछ भागों में ही मनाया जाता था परंतु वर्तमान में इसका प्रचार प्रसार भारत के साथ-साथ विदेश में भी हो गया है। 

यह दिवस भारत के अलावा अन्य 200 देश में मनाया जाता है इस प्रकार भारत व विदेश के युवा मातृ पितृ पूजन दिवस को अपनाकर अपने जीवन में नैतिक मूल्यों का उत्थान कर रहे हैं लखनऊ में भी समिति व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस दिवस को यहां के विद्यालयों में मनाया जाता है। 

इस वर्ष 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस का मुख्य कार्यक्रम  संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कृष्णा नगर में किया जाएगा युवा सेवा संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने अपने बयान में बताया कि इस कार्यक्रम में कोई भी माता-पिता अपने बच्चों सहित आकर इसका लाभ ले सकते हैं व अपने बच्चों को संस्कारित कर सकते हैं। 

यह कार्यक्रम सभी के लिए निशुल्क रहेगा कार्यक्रम 14 फरवरी को अपरान्ह में 2:00 बजे से आरंभ होगा । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बच्चे अपने माता-पिता का पूजन करेंगे व माता-पिता उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इसके अलावा बाल संस्कार के बच्चों द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी  किये जाएंगे। 

वाहन यात्रा को कृष्णा नगर से अवधेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष गौ सेवा विभाग, विश्वहिंदू परिषद  ने आरंभ किया । यात्रा आलमबाग, तालकटोरा रोड , ऐशबाग, चारबाग, हजरतगंज से होते हुए विकास नगर में समाप्त हुई। 

यात्रा में युवा सेवा संघ के सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया। सभी युवा अपने वाहनों पर भगवा रंग की पगड़ी बांधे चल रहे थे। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।  यात्रा के अंत में युवा सेवा संघ के अध्यक्ष द्वारा यात्रा में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया वह आरती व प्रसाद वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ