चोरी से हरे पेड़ काटने वाले दो गिरफ्तार
10 बोटा हरे आम की लकड़ी बरामद
रवि मौर्य
अयोध्या। अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष पटरंगा पुलिस की गठित टीम के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हाइवे द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मटौली मोड़ से जब्बार पुत्र शौकत अली निवासी भेलसर जमाल पुत्र अकबाल निवासी पुरांय पटरंगा को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों की निशादेही से 10 बोटे हरे आम की बरामदगी की गयी है ।उल्लेखनीय है कि उक्त घटना के सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान सरैठा के द्वारा दिनांक 13.02.24 को ग्राम सभा सरैठा अन्तर्गत खुरचन देव तालाब से 4 पेड़ चोरी से काट लिये जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा उ0प्र0 ग्रामीण एवं पर्वतीय वन संरक्षण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें