भटके श्रद्धालु को कैंट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोज निकाला
रवि मौर्य
अयोध्या । गोवा से समुह में आस्था ट्रेन से राम लला का दर्शन करने आये दर्शनार्थी रोहित प्रदीप सुरलेकर का भटक जाने पर थाना कैण्ट अयोध्या पुलिस द्वारा उसके परिजनो से सम्पर्क कर सुपुर्द किया गया।
प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य को गोवा के श्रद्धालु के भड़काने की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत एक्शन लेते हुए थाना कैंट की पुलिस को अलर्ट कर खोजबीन शुरू कर दिया पुलिस टीम द्वारा समुह में आये आस्था ट्रेन से श्री राम जन्म भूमि राम लला का दर्शन करने आये रोहित प्रदीप सुरलेकर पुत्र प्रदीप मुकुल सुरलेकर निवासी म0न0 190 बरनापुरी गांधीनगर थाना वास्कोडिगामा जिला साऊथ गोवा को गुप्तार घाट घूमते हुए पाए गए, प्रभारी संजय मौर्य द्वारा रोहित प्रदीप सुरलेकर को उसके परिजनो से सम्पर्क कर पिता को थाना कैण्ट बुलाकर रोहित को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा जनपद अयोध्या पुलिस की प्रशांसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें