मसौधा ब्लॉक के चांदपुर गांव में कांग्रेस पार्टी का जन संवाद कार्यक्रम



अयोध्या। मसौधा ब्लॉक के चांदपुर गांव में कांग्रेस पार्टी का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।

रवि मौर्य

कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल हकीम और राष्ट्रपति लाल मोहम्मद ने किया।

आमिर खान और प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पेज ने दस्तावेजों और लेखों से संवाद साझा करते हुए कहा कि केंद्र में आवासीय सरकार बिड,सीबीआई और वित्तीय रिटर्न का खजाना देश के नामांकन को अंतिम रूप देने का प्रयास कर रही है, सरकार अपनी संस्था को छुपाने के लिए गैर भाजपा के समर्थन को अस्थिर करने के लिए सरकारी महंत का अपमान कर रही है।

श्री सच्चिदानंद पेजेंड ने कहा था कि राहुल गांधी की भारत यात्रा न्याय यात्रा पर साथियों के साथ जा रही है। राहुल जी का कैथोलिक प्रति संदेश है कि इस स्टेशन में सरकार से डरो मत और अपनी आवाज मंच के साथ जोड़ के बीच उठाओ।

जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लालमोहम्मद, रामसनेही निषाद,अब्दुल हकीम, अनवरहुसेन, रविन्द्र कोरी,माधव प्रसाद,राहुल,ब्लाकअध्यक्ष प्रदीप वर्मा,प्रोमनाथ कोरी, अजय कोरी,विश्वनाथ कोरी, छोटेलाल, नबी उल्ला, अमरबहादुर वर्मा 

बिरेन्द्र कुमार बर्मा,जितेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ