तुम मौन क्यों हो?

-मजूल बॅर्जर 

धर्म को धर्म वाले 

किसी गुंडे को धर्म की दुहाई देते देख 

तुम मौन क्यों हो?


हर पल राम के नाम पर  

प्रतिबंध को तार तार करना सत्यसंपादक है

औक्स,पाखंड,जातपात 

अत्याचार,हिंसाचार,व्याभिचार के लिए 

राम नाम के उपयोग पर 

राम को दोस्त लोग

तुम मौन क्यों हो?


चारों ओर और सत्ता के लिए 

प्रधान से संतरी तक 

जहर फलाने पर 

शिव को चलाने वाले 

तुम मौन क्यों हो?


सहनशीलता, बौद्ध धर्म, भाईचारे को 

नफ़रत में चंचल सत्तापीठ

हिंदू,हिंदुत्व को दोस्त 

तुम मौन क्यों हो?


जन्म के संयोग से 

आज़ाद करने वाले 

संविधान का निर्माण होता है 

बहुमत में बहुमत की भीड़ 

संविधान निर्माता 

तुम मौन क्यों हो?

टिप्पणियाँ