नगर निगम से संचालित पांच स्कूलों में तैनात शिक्षककाओं का वेतन बढ़ा

Priyanka Singh 

महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में सदन ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन बढ़ाया. 

नगर निगम से संचालित पांच स्कूलों में तैनात हैं टीचर. प्राथमिक व इंटर कॉलेज तक के स्कूलों में आउट सोर्सिंग से तैनात हैं 54 टीचर. पार्षद सौरभ सिंह मोनू, संजय सिंह राठौर के प्रस्ताव पर सदन ने लगाई मुहर. 

सदन में पार्षद राघव राम तिवारी ने टिचरों के वेतन की असमानता का मुद्दा. पार्षद सौरभ सिंह मोनू, संजय सिंह राठौर के प्रस्ताव पर महापौर ने दूर की असमानता. 

अब सभी शिक्षिकाओ का श्रम विभाग के शाशनादेश के तहत तय किया गया वेतन. अभी तक अलग अलग दिया जा रहा था वेतन. 

पार्षद की पहल पर महापौर, नगर आयुक्त के फैसले से शिक्षिकाओ में खुशी की लहर. नगर निगम द्वारा संचालित शिक्षकाओ ने महापौर, नगर आयुक्त और पार्षदों को दिया धन्यवाद.

टिप्पणियाँ