झूठ
आप झूठ पर यकीन करते हो?
मंजुल भारद्वाज
आपके आस पास
सच पसरा हुआ है!
आप उस पर
यकीन नहीं करते हैं!
आप मीडिया के
जयकारे पर यकीन करते हो!
आप अपनी ज़िंदगी के सच पर नहीं
विज्ञापन के झूठ पर यकीन करते हो!
इसलिए
सत्य हार रहा है
झूठ जीत रहा है!
क्योंकि
लोक कोई और नहीं
आप हो
जब आप ही झूठ को चुनते हो
तब सत्य कैसे जीतेगा?
बर्बादी सत्य की नहीं
आपकी हो रही है
अपने सत्य से आंख मिलाओ
सत्यमेव जयते का
उद्घोष करो!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें