पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न करने के लिए डीएम व कप्तान ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
विशेष संवाददाता
अयोध्या । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जनपद के उच्चाधिकारिओं द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण, दिये जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर महोदय द्वारा स्वंय क्षेत्र भ्रमण कर उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण, सीसीटीवी, ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल व अन्य व्यवस्था का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश। समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्ति पुलिस बल व जनपद की समस्त पीआरवी वाहनों पर नियुक्ति पुलिस बल को परीक्षा सकुशल, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें