लेखपाल संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई

रवि मौर्य

अयोध्या। तहसील परिषद उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक की गई।जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी बनाकर पदाधिकारियों को निर्वाचित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्विरोध पुनीत सिंह को चुना गया इसके साथ-साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिव दर्शन वर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर देश दीपक मंत्री के पद पर सौरभ पांडे उप मंत्री के पद पर पूजा वर्मा कोषाध्यक्ष के पद पर अब्दुल हक अंसारी तथा ऑडिटर के पद पर विजय निषाद को निर्वाचित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुनीत सिंह ने बताया कि संगठन को बढ़ाने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा इसके साथ-साथ संघ के पदाधिकारी की समस्याओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर दूर करने का प्रयास करूंगा।

टिप्पणियाँ